नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने गोवध पर पूर्ण रोक लगाने और गायों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के हर जिले में सेल बनाने की मांग पर सुनवाई करते हुए केंद्र, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की अध्यक्षता वाली बेंच ने 17 मई को अगली सुनवाई करने का आदेश दिया।
यह याचिका अजय गौतम ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि गोवध रोकने के लिए हर जिले में सेल बनाने से गोरक्षा में लगे लोगों और गोकशी के लिए बूचड़खाना चलाने वाले दोनों को लाभ होगा। इससे दोनों पक्षों के बीच आए दिन होने वाले संघर्ष खत्म होंगे।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की उपस्थिति के बावजूद गोकशी हो रही है। दिल्ली से नजदीक हरियाणा का मेवात और नूंह इलाका गोकशी के लिए कुख्यात है। इन इलाकों से लोग दिल्ली आते हैं और सड़कों और डेयरियों से गायें ले जाते हैं और फिर उनका वध करते हैं। बकरीद के त्यौहार में तो गोकशी काफी बढ़ जाती है।