Home राष्ट्रीय अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

अब 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज

एनटीएजीआई ने कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की है। मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत कोविशील्ड की दो डोज के बीच छह से आठ सप्ताह का अंतर रखना होता है।

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सूचना दी गई है कि यदि आपने कोरोना वैक्सीन (COVID19 Vaccine) के रूप में कोविशील्ड (Covisheild) का पहला डोज लिया है, तो दूसरी डोज आपको 12 से 16 सप्ताह के बीच लगेगा। इसकी जानकारी स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ हर्षवर्धन (Dr Harshvardhan) ने दी है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है।

सरकारी समूह एनटीएजीआई (NTAGI) ने कोविशील्ड (Covisheild) टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की है। मौजूदा प्रोटोकॉल के तहत कोविशील्ड (Covisheild) की दो डोज के बीच छह से आठ सप्ताह का अंतर रखना होता है। पैनल ने कोविड टीकाकरण से पहले टीका लगवाने आए लोगों की रैपिड एंटीजन जांच करवाने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

एनटीएजीआई ने कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का कोई भी टीका लगवाने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान करवाने वाली महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद किसी भी समय टीका लगवा सकती हैं। एनटीएजीआई के ये सुझाव मंजूरी के लिए टीकाकरण को देखने वाले कोविड-19 (COVID19) के राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह (NEGVAC) को भेजे जाएंगे।

टीकाकरण प्रोटोकॉल में कहा गया है कि चूंकि अभी तक के क्लिनिकल ट्रायल में गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को शामिल नहीं किया गया है, इसलिए उन्हें टीका नहीं लगाया जाना चाहिए। ऐसे लोग जिन्हें टीके की पहली खुराक लग चुकी है और दूसरी खुराक लगने से पहले यदि वे संक्रमित हो जाते हैं तो उन्हें ठीक होने के बाद अगली खुराक लगवाने से पहले चार से आठ हफ्ते इंतजार करना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देश में अब तक 83.26 फीसदी मामले ठीक हुए हैं। देश में करीब 37.1 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.3 फीसदी थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,62,727 मामले दर्ज़ किए गए हैं।

Exit mobile version