Home राष्ट्रीय Big News : अब गर्भवती महिलाओं भी लगा सकती है कोरोना वैक्सीन,...

Big News : अब गर्भवती महिलाओं भी लगा सकती है कोरोना वैक्सीन, मंत्रालय ने दी मंजूरी

कोरोना वायरस के मामलों में पिछले हफ़्ते से लगभग 13% कमी दर्ज की गई है, देश में औसतन 46,000 मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह कहा गया कि गर्भवती महिलाएं बेहिचक कोरोना वैक्सीन लगाएं।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से इस बात को लेकर संशय था कि क्या गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाना चाहिए या नहीं ? क्या इसका उनके स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव तो नहीं पड़ेगा ? शुक्रवार को इन शंकाओं का समाधान हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह कहा गया कि गर्भवती महिलाएं बेहिचक कोरोना वैक्सीन लगाएं।

मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं अब कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा सकती हैं। यदि उन्हें सहूलियत हो तो वह अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्‍सीन लगवा सकती हैं। बता दें कि एनटीएजीआई यानी नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से शिफारिश की गई थी जिसको स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी है।

शुक्रवार को नेशनल मीडिया सेंटर में आयोजिज संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के पीक के समय देश में जितने सक्रिय मामले थे, उसमें 86% कमी हुई है। देश के 71 ज़िले ऐसे हैं जहां केस पॉजिटिविटी 10% से ज़्यादा है। देश ने आज वैक्सीनेशन में 34 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अमेरिका में वैक्सीन की 32.8 करोड़ डोज़ और यूके में 7.79 करोड़ डोज़ लगाई गई हैं।

नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाल ने कहा कि तीसरी वेव का आना या नहीं आना, हमारे हाथ में है, तीसरी वेव के लिए हमारी तैयारी रहेगी। अगर हम अनुशासन में हैं, दृढ़ निश्चय रखते हैं तो तीसरी वेव नहीं आएगी। जायडस कैडिला की एप्लीकेशन डी. सी. जय के पास है। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया हो रही है। हमें उम्मीद है कि जल्दी और पॉजिटिव फैसला होगा क्योंकि हमारे लिए ये वैक्सीन एक गौरव का क्षण है। यूनीक टेक्नॉलॉजी है दुनिया में पहली बार। गर ये वैक्सीन सभी साइंटिफिक पैरामीटर से उभरकर आता है तो हमारे वैक्सीन कार्यक्रम में इसकी वजह से बहुत तेज गति और उर्जा आएगी। हम इसका इंतज़ार कर रहे है। दाम के बारे में अभी उन्होंने हमें नहीं बताया है। ये उनसे ही पता करना होगा।

 

Exit mobile version