Home पॉलिटिक्स अब बदल गए शिवसेना नेता संजय राउत के सुर, क्या कहा अब

अब बदल गए शिवसेना नेता संजय राउत के सुर, क्या कहा अब

सरकार गई, सुर बदल गए। शिवसेना सांसद अब तक दूसरे दलों के नेताओं और अपने ही बागी विधायकों को चौपाटी पर देख लेने की बात करते थे। सरकार गई और अब नीति और सिद्धांत की सेघी बघारने लगे हैं।

मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत कल तक दहाड़ रहे थे। जो विधायक गुवाहाटी में थे, उनको चौपाटी आने की धमकी दे रहे थे। शिवसैनिकों के तेवर और करेक्टर को लेकर चेता रहे थे। जैसे ही बुधवार की रात राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना त्यागपत्र दिया, उसके बाद से उनके तेवर नरम पड़ गए।

गुरुवार की सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2.5 साल तक उद्धव जी के नेतृत्व में सरकार चली, लेकिन उन्होंने जाते-जाते ये बात कही कि हमारे ही लोगों ने मुझसे गद्दारी की इसलिए अब मैं ये सरकार नहीं चला सकता हूं। कल जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया तो हम भावुक हो गए। उद्धव ठाकरे पर सभी को भरोसा है। हर जाति और धर्म के लोग उनका समर्थन करते हैं। सोनिया गांधी और शरद पवार को उन पर भरोसा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल रात को इस्तीफा दिया। सर्वोच्च न्यायालय से जिस तरह का फैसला आया, उसके बाद उनके लिए पद पर रहना उचित नहीं था। वो बहुत ही नैतिकता की राजनीति करने वाले नेता हैं। शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। यह हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र में आठ दिन तक चले सियासी ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पद से इस्तीफा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बहुमत साबित करने के राज्यपाल के निर्देश में दखल देने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई बुधवार को शाम सवा पांच बजे के करीब शुरू हुई और साढ़े आठ बजे तक चली। तीन घंटे से ज्यादा समय तक सुनवाई के बाद अदालत ने नौ बजे फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के फैसले को मंजूरी देते हुए उद्धव सरकार को गुरुवार को बहुमत साबित करने को कहा।

Exit mobile version