Home शिक्षा अब आईएएस की तैयारी करवाएंगे सोनू सूद

अब आईएएस की तैयारी करवाएंगे सोनू सूद

बॉलीवुड से अधिक अब समाजसेवा में नाम कमा रहे हैं एक्टर सोनू सूद। पहले हेल्थ सेक्टर में और उसके बाद एजुकेशन में आकर वो लोगों की मदद कर रहे हैं। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर उनकी चर्चा होती रहती है।

बॉलीवुड से अधिक अब समाजसेवा में नाम कमा रहे हैं एक्टर सोनू सूद। पहले हेल्थ सेक्टर में और उसके बाद एजुकेशन में आकर वो लोगों की मदद कर रहे हैं। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर उनकी चर्चा होती रहती है।

नई दिल्ली। समस्या है, तो उसका समाधान जरूर होगा। शायद इसी सोच के साथ बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद लगातार आगे बढ़ रहे हैं। कोरोना काल में लोगों के लिए एक नई और सशक्त उम्मीद बनकर सामने आए थे सोनू सूद। उसके बाद कई प्राकृतिक आपदाओं में भी उन्होंने लोगों की मदद की है। किसी को बेहतर स्वास्थ्य की जरूरत है, तो वहां भी ये आपको दिख जाएंगे।

अब खबर आई है कि जिन लगनशील बच्चों को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पासकर आईएएस बनना है, उसके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है, तो उन युवाओं को सोनू सूद मदद करेंगे।

अभिनेता सोनू सूद ने गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम शुरू किया है। यह आईएएस और कानून के उम्मीदवारों को मुफ्त कोचिंग प्रदान करेगा। छात्रों को सोनू सूद के गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) सूद चैरिटी फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसने सोनू सूद की दिवंगत मां सरोज सूद के नाम पर नवीनतम छात्रवृत्ति की शुरुआत की है।

फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई छात्रवृत्ति छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य छात्रों के लिए करियर के अवसरों को बढ़ाना है और उन छात्रों को दिया जाएगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं है। सूद चैरिटी फाउंडेशन के मुताबिक, एनजीओ कोर्स की फीस, हॉस्टल की सुविधा और खाने के खर्च का ख्याल रखेगा. फाउंडेशन 100 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।

अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक पोस्ट साझा कर किया है। अपने ट्वीट में सोनू ने लिखा, चलो मिलकर नया भारत बनाते हैं। संभवम 22-23 का शुभारंभ। आईएएस परीक्षा के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग। वहीं, उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, करनी है आईएएस की तैयारी, हम लेगें आपकी जिम्मेदारी। ट्वीट के माध्यम से अभिनेता ने बताया कि उन्होंने ‘सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन’ ने इस पहल को ‘दिया दिल्ली’ के साथ मिल कर शुरू किया है। जो गरीब और नीचले तबके से आने वाले मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की तैयारी कराएंगे।

Exit mobile version