Home क्राइम अब उदयपुर घटना की जांच एनआईए के जिम्मे

अब उदयपुर घटना की जांच एनआईए के जिम्मे

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में एक हिंदू दुकानदार की दो मुस्लिम युवकों द्वारा की गई जघन्य हत्या के मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय ने सीधा हस्तक्षेप किया है। मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की नृशंस हत्या के मामले में जांच करेगी। NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विभागीय अधिकारियों को इस घटना पर विस्तृत रिपोर्ट के लिए कह चुके हैं। चर्चित कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने केंद्रीय गृहमंत्रालय के इस कदम की सराहना की है।

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और राजस्थान भाजपा के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि उदयपुर में कल एक निर्दोष की बर्बता से हत्या कर दी गई। दोष सिर्फ इतना था कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था। पुलिस ने उसे गिरफ़्तार किया फिर रिहा कर दिया। रिहाई के बाद उसे धमकियां मिलने लगी। कन्हैया ने पुलिस को जानकारी दी थी। यह हत्या तुष्टिकरण की राजनीति का एक घातक प्रतिफल है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई क्यों नहीं की? राजस्थान में अपराधियों के हौसलें कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

उदयपुर में मारे गए कन्हैया लाल के अंतिम संस्कार में भारी मात्रा में लोग शामिल हुए।

Exit mobile version