Home राष्ट्रीय काशी तमिल संगमम् के पांचवें दिन मेहमानों ने किया गंगा स्नान, काशी...

काशी तमिल संगमम् के पांचवें दिन मेहमानों ने किया गंगा स्नान, काशी की सांस्कृतिक और कलाओं से हुए परिचित

वाराणसी। काशी तमिल संगमम् के पांचवें दिन तमिलनाडु से आए दूसरे दल ने बुधवार की सुबह हनुमान घाट पर स्नान किया उसके उपरांत हनुमान घाट स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन पूजन किया। हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर पर उन्हें ले जाया गया । जहां पहुंच कर अतिथियों ने खुशी जाहिर की ।

तमिलनाडु से दूसरे दल में शामिल शिल्पकार एवं अतिथियों को ट्रेड फैसिलिटी सेंटर ( टीएफसी ) ले जाया गया जहां पर इन मेहमानों को टीएफसी सेंटर में स्थित म्यूजियम दिखाया गया। इस म्यूजियम में पूर्वांचल भर के हैंडलूम उत्पादों की चमक पूरी मेहमानों को दिखाया गया। म्यूजियम में सारनाथ की पुरातात्विक वस्तुओं के प्रतिरूप भी दिखें। एक ही छत के नीचे मेहमानों ने बनारस के बनारस के मंदिरों घाटों और यहां के उत्पादों को किस तरह से विकसित किया गया है उसको दिखाया गया।

ट्रेड फैसिलिटी सेंटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तमिलनाडु से आए हुए मेहमान हिस्सा लेंगे। उसके उपरांत इन मेहमानों को सारनाथ पर्यटक स्थल घुमाया गया और शाम को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित एमपी थिएटर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में तमिलनाडु से आए मेहमान पहुंचेंगे वहां लगे 75 स्टालों पर वह उत्तर और दक्षिण के विभिन्न स्टालों पर घूमेंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Exit mobile version