Home राष्ट्रीय Operation Ganga : हर छात्र को स्वदेश वापसी के लिए काम कर...

Operation Ganga : हर छात्र को स्वदेश वापसी के लिए काम कर रहा है भारतीय वायुसेना

भारतीय वायु सेना के चार विमान यूक्रेन में फंसे 798 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट, हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट और पोलैंड के शहर ज़ेज़ॉ से लेकर बृहस्पतिवार कोहिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचे।

नई दिल्ली। यूक्रेन से हर भारतीयों को सुरक्षित लाने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर भारतीय वायुसेना लगातार काम कर रहा है। कई उड़ानें रास्ते में है और कुछ दिल्ली और मुंबई पहुंच चुकी हैं। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारतीय वायुसेना यूक्रेन के आसपास में विभिन्न स्थानों के लिए तीन और उड़ानें ऑपरेट कर रही है। रूस- यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों का रेस्क्यू कर रही है। इस रेस्क्यू अभियान में अब वायु सेना भी शामिल हो गई है। वायु सेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर भारतीयों को पूरी सुरक्षा के साथ स्वदेश ला रहा है।

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर विशेष विमान बुडापेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार ने छात्रों का स्वागत किया। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर विशेष विमान बुडापेस्ट से दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर छात्रों के परिजनों ने उनका स्वागत किया।

भारतीय वायु सेना का पहला विमान बुखारेस्ट से 200 यात्रियों को लेकर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हिंडन वायुसैनिक अड्डे पहुंचा। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वहां उनका स्वागत किया। सूत्रों ने बताया कि ये चारों उड़ान भारतीय वायु सेना के सी-17 परिवहन विमानों की थीं। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना का दूसरा विमान बुडापेस्ट से 210 भारतीयों को लेकर बृहस्पतिवार सुबह हिंडन वायुसैनिक अड्डे पर उतारा।

Exit mobile version