Home राष्ट्रीय आपदा में अवसर, दिल्ली में 5000 युवाओं के लिए सुनहरा मौका

आपदा में अवसर, दिल्ली में 5000 युवाओं के लिए सुनहरा मौका

सरकार ने 5,000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है। 5,000 युवाओं को 2-2 हफ़्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी, आईपी यूनिवर्सिटी ये ट्रेनिंग दिलवाएगी। दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। आपदा में जब अवसर मिलता है, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता। दिल्ली के युवाओं के लिए सरकार की ओर से ऐसा ही अवसर मुहैया कराया जा रहा है। जो युवा स्वास्थ्यकर्मी बनकर काम करना चाहते हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार की ओर से सुनहरा मौका दिया गया है। सरकार को 5000 युवाओं की तलाश है, जो स्वास्थ्य सहायक, डाॅक्टर्स और नर्स के सहायक के रूप में काम करने केा अवसर मिलेगा।

असल में, कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जो युवा इसके लिए इच्छुक हैं, वो 17 जून से आॅनलाइन आवेदन कर सकेेंगे। इसके लिए वे उम्मीदवार ही पात्रता रखते हैं, जिन्होंने किसी भी संकाय में 12वीं परीक्षा पास की हो। चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार 28 जून से प्रशिक्षण देना शुरू करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में इस पूरी तैयारी के बारे में बताया। मुख्यमंत्री का कहना है कि देश के कई विशेषज्ञ कोरेाना की तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं में दिक्कत न होने पाए इस लिए सरकार ऐसा कर रही है।

इस योजना का दिल्ली के लोगों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से जहां स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा होगा, वहीं दूसरी ओर युवाओं को काम भी मिलेगा। नहीं तो कोरोना काल में लोगों की नौकरी जाने की ही खबर मिलती है। अभी नए लोगों का काम कहां मिलता है। दिल्ली सरकार के इस निर्णय से कम से कम 5 हजार युवाओं को काम तो मिलेगा। इस आपदा में जब वे काम कर लेंगे, तो आगे उनके लिए रास्ता और भी आसान हो जाएगी।

Exit mobile version