Home खेल संबंधी ओसाका ने अपने नाम किया आस्ट्रेलियाई ओपन

ओसाका ने अपने नाम किया आस्ट्रेलियाई ओपन

जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल वर्ग फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 22वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्रेडी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। वर्ल्ड नंबर-3 ओसाका ने यह मैच आसानी से जीत लिया।

मेलबर्न। आखिरकार ओसाका ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया। जिस दिन उसने सेरेना विलियम्स को बेहतरीन खेल में हराया था, उसके बाद से ही उसकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही थी। आखिरकार शनिवार को एक बार और उम्दा खेल दिखाकर ओसाका ने अपने नाम किया आस्ट्रेलियाई ओपन कर लिया।

जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल वर्ग फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 22वीं वरीयता प्राप्त जेनिफर ब्रेडी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से जीत हासिल की। वर्ल्ड नंबर-3 ओसाका ने यह मैच आसानी से जीत लिया। वहीं, वर्ल्ड नंबर-24 ब्रेडी का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह पहला फाइनल था। दोनों के बीच यह मुकाबला एक घंटा और 17 मिनट तक चला। मैच में एक भी बार नहीं लगा कि 25 साल की ब्रेडी ने ओसाका को परेशान भी किया हो।

अपनी मजबूत सर्विस से ओसाका ने छह ऐस जमाकर मेजर फाइनल्स का स्कोर 4-0 किया और मोनिका सेलेस के 30 साल पहले इस तरह से अपना करियर शुरू करने के बाद वह ऐसा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। ओसाका ने पिछले साल अमेरिकी ओपन खिताब जीता था।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ओसाका ने अमेरिका की ही सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था. इस हार के साथ ही सेरेना का रिकॉर्ड 24वें महिला सिंगल ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना टूट गया था।

जीत के बाद नाओमी ने जेनिफर को बधाई दी और कहा कि यूएस ओपन में खेलने के बाद मैंने सबसे कहा था कि आगे तुम मेरे लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हो। बीते कुछ महीनों में तुम्हारा खेल बेहतरीन हुआ है, जिसे देखकर मुझे खुशी होती है। मुझे यकीन है कि तुम्हारी मां, तुम्हारा परिवार और दोस्त तुम पर आज गर्व कर रहे होंगे। मुझे यकीन है कि आगे हमें कई बार एक दूसरे के साथ खेलने का मौका मिलेगा।

 

 

Exit mobile version