Home दुनिया चार देशों में भूकंप से हाहाकार, चारों तरफ बिछीं सैकड़ों लाशें,भारत ने...

चार देशों में भूकंप से हाहाकार, चारों तरफ बिछीं सैकड़ों लाशें,भारत ने बढ़ा दिया मदद का हाथ

तुर्की

तुर्की में आज की सुबह तबाही अपने साथ लेकर आई. 7.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया. बड़ी-बड़ी मजबूत इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भूकंप की चपेट में आकर लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.


यही नहीं मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जैसे जैसे मलबा हटाया जा रहा वैसे वैसे मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.अब इस प्राकृतिक कहर को लेकर पीएम मोदी ने शोक जताया है और लिखा कि तुर्की में भूकंप के कारण जनहानि और संपत्ति के नुकसान से व्यथित। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।

Exit mobile version