Home दुनिया पाकिस्तान कोर्ट ने बदला फैसला, आज पीएम इमरान करेंगे देश को संबोधित

पाकिस्तान कोर्ट ने बदला फैसला, आज पीएम इमरान करेंगे देश को संबोधित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सियासी संकट जारी है। राजनीतिक दलों की नूराकुश्ती से सुप्रीम कोर्ट भी हलकान है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी राजनीतिक चाल से नेशनल असेबंली को भंग करवाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने बदल दिया है। शुक्रवार को इमरान खान देश की जनता को संबोधित करेंगे। इमरान खान ने कैबिनेट बैठक बुलाई है और वो आज राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इमरान खान ने कहा कि उनकी जंग अंतिम गेंद तक जारी रहेगी।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2022 से पहले आम चुनाव संभव नहीं हैं क्योंकि ECP को देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सात महीने समय चाहिए।

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलटते हुए नेशनल एसेंबली को फिर से बहाल कर दिया है। साथ ही 9 अप्रैल शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान का आदेश दिया है।पीएम इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अपनी कानूनी टीम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की और कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) फैसले को स्वीकार करेगी।

Exit mobile version