Home ओपिनियन पानीपत बनाम गोहाना : आ देखें जरा , किसमें कितना है दम...

पानीपत बनाम गोहाना : आ देखें जरा , किसमें कितना है दम ?

कमलेश भारतीय

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के बाद अब भाजपा की ओर से इसी माह 29 जनवरी को भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले व गृहमंत्री अमित शाह की गोहाना में रैली रख दी गयी है । कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ जी टी बैल्ट में दूसरे चरण की यात्रा रखी जो कांग्रेस नेताओं के अनुसार बहुत सफल रही यानी उम्मीद से भी दुगुनी ! अब भाजपा की बारी है । नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है -जाटलैंड यानी सोनीपत , जींद, रोहतक और आसपास के क्षेत्र ! भाजपा ने पानीपत की रैली के जवाब में गोहाना में रैली रख दी ताकि माकूल जवाब दिया जा सके ! और डेमेज कंट्रोल किया जा सके !
इस तरह हरियाणा में न तो जाड्डा राहुल गांधी को लगा और न ही अमित शाह को लगने वाला है । सिर्फ जाड्डे का असर तो आम जनता पर ही होता दिख रहा है । नेताओं पर कोई असर नहीं दिख रहा । अब यह तो नहीं कह सकते कि राहुल गान्धी की तरह अमित शाह भी टी शर्ट में आयेंगे या नहीं !
हरियाणा में अगले साल ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं । इसे देखते हुए सभी दल चुनावी मोड में आ चुके हैं । जहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस ने अच्छी शुरूआत की है , वहीं भाजपा भी पीछे रहने वाली नहीं ! यही क्यों दिग्गज नेता चौ बीरेन्द्र सिंह भी इन दिनों बीरेन्द्र सिंह के साथी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और 23 मार्च को जींद में रेली का आयोजन करने जा रहे हैं । इसी प्रकार कांग्रेस से जुड़ीं किरण चौधरी भी अपने समर्थकों की टोह लेने निकलने वाली हैं । वो तो मुई भारत जोड़ो यात्रा में मोच आ गयी जिसके चलते सारा प्रोग्राम ही गड़बड़ हो गया । एक शंका भी मन में उठ रही है कि कहीं 29 जनवरी की गोहाना रैली में कोई बड़ा कांग्रेस नेता ही भाजपा में शामिल न हो जाये ! वो कौन हो सकता है ? यह आप पर छोड़ता हूं पर ऐसे झटके देने के लिए जाने जाते हैं अमित शाह ! देखिए ! क्या गुल खिलता है कि कोई कमल थाम लेता है ,,,,

(-पूर्व उपाध्यक्ष, हरियाणा ग्रंथ अकादमी)

Exit mobile version