Home पॉलिटिक्स पारस किसके बी टीम जदयू या भाजपा , राजेश राठौड़

पारस किसके बी टीम जदयू या भाजपा , राजेश राठौड़

राजेश राठौड़ ने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ बिगुल फूंकने का झूठा आश्वासन देने वाली भाजपा को लोजपा की परिवारवाद

लोजपा में मचे सियासी भूचाल पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने चुटकी लेते हुए कहा कि पशुपति पारस किसके बी टीम हैं भाजपा या जदयू? उन्होंने कहा कि पशुपति पारस किसके हाथों में खेल रहें और असली खिलाड़ी कौन है ये स्पष्ट होना चाहिए। पारस तरह तरह के सियासी खेल दिखा रहें हैं लेकिन अब तक असली उस्ताद का पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर वें खेल किसके इशारे पर दिखा रहें हैं।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ बिगुल फूंकने का झूठा आश्वासन देने वाली भाजपा को लोजपा की परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये स्पष्ट होना चाहिए कि आखिर पशुपति पारस किसके इशारे पर इतने बड़े सियासी खेल को अंजाम दे रहें हैं और अपने ही भतीजे को उनके ही पिताजी की बनाई पार्टी से निष्काषित करके बेआबरू कर दिए।

चिराग पासवान के साथ है। पशुपति पारस और सभी बागी सांसद जो दूसरे पार्टी के इशारे पर दूसरा दल बनाने का काम कर रही उसका हम लोग विरोध करते है।

Exit mobile version