सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म ‘पठान’ न ट्रेलर आज रिलीज किया गया है जो कि एक्शन, थ्रिल और सस्पेंस से हुआ है।यहीं नहीं फ़िल्म के ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जो आपके
रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
It doesn’t get BIGGER than this! Here’s the #PathaanTrailer that you all have been waiting for!
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/FpUfbJv07M
— Yash Raj Films (@yrf) January 10, 2023
पठान का ट्रेलर देखने के बाद शाहरुख खान के फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है और अब वो फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।फ़िल्म में जॉन अब्राहम के विलन रोल की भी खूब सराहना की जा रहीं है।पठान के ट्रेलर में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम के अलावा डिंपल कपाड़िया भी नजर आ रही हैं।बता दे फ़िल्म का ट्रेलर देख यह साफ हो गया है कि फीम में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण दोंनों सोल्जर की भूमिका निभा रहे है।फ़िल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है,उससे पहले ही ट्रेलर ने सभी फैंस की धड़कनें बढ़ा दी है।एक यूजर ने ट्रेलर पर कमेंट कर लिखा कि अल्टीमेट शाहरुख खान सर यह नई पीढ़ी के लिए सबसे अच्छी फिल्म होगी। एक्शन क्या है, लड़ाई क्या है, ऐसी फिल्म हमने कभी नहीं देखी, ट्रेलर से लगता है कि हम कोई हॉलीवुड फिल्म देख रहे हैं.
Ultimate @iamsrk sir
This will be the best movie for the new generation. What is action, what is fighting, we have never seen such a movie, from the trailer it seems that we are watching a Hollywood movie.Thank you ☺️@yrf @deepikapadukone @iamsrk #PathaanTrailer #Pathan …
— Aman Khan (@MRAMAN7055) January 10, 2023