Pele Health Update:  कैंसर से लड़ रहे फुटबॉलर पेले की तबियत में हुआ सुधार, मंगलवार को हुए थे एडमिट

फुटबॉलर पेले ने अपने सोशल अकाउंट के  जरिए फैंस को सूचना दी।

ब्राजील के फेमस फुटबॉलर पेले ने कहा कि अब उनकी तबियत में पहले से काफी सुधार है। वह पहले से मजबूत महसूस कर रहे हैं और सभी से शांत और सकारात्मक बने रहने की अपील की। लगातार तीन फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी पेले का पेट के कैंसर इलाज चल रहा है। वह अभी ‘साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल’ में एडमिट हैं।

फुटबॉलर पेले ने अपने सोशल अकाउंट के  जरिए फैंस को सूचना दी। उन्होंने लिखा, मेरे दोस्तों में आप सभी को शांत रहने और सकारात्मक होने की अपील करता हूं। मैं पहले खुद को मजबूत महसूस कर रहा हु और अपना उपचार करवा रहा हूं। मुझे मिली  ट्रीटमेंट और देखभाल के लिए मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।। मुझे अपने ईश्वर पर पुरा भरोसा है और दुनिया भर में मिल रहे आपके प्यार का हर संदेश मुझे ताकत से भरपूर रखता है। सभी चीजों के लिए धन्यवाद। इसी के साथ उन्होंने फैंस से वर्ल्ड कप में ब्राजील का मैच देखने की अपील की। पेले से जुड़ी खबर आने के बाद पूरी दुनिया और फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं।