Home बिजनेस लोगों का रूला रहा है, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

लोगों का रूला रहा है, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल के नए रेट हर रोज सुबह 6 बजे जारी किए गए जाते हैं। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है, मालूम हो कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव पीछे कारण रूस-यूक्रेन युद्ध है।

नई दिल्ली। महंगाई लगातार बढ़ रही है। तेल कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही है।आज पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। नई कीमत लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.11 रुपए/लीटर और डीजल 90.42 रुपए/लीटर के भाव से मिल रहा है । गौरतलब है कि इससे पहले, 22 मार्च, 23 मार्च, 25 मार्च और 26 मार्च को पेट्रोल-डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी पेट्रोल का रेट 100 रु से ज्यादा है।

महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी केंद्र सरकार पर तंज कसा गया है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई पोस्ट किए गए हैं। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस सरकार ₹1.50 लाख करोड़ आपके पेट्रोल-डीज़ल-गैस की सब्सिडी का देती थी, आज वो मात्र ₹11,000 करोड़ रह गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला लगातार केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। वो कांग्रेस सरकार से वर्तमान मोदी सरकार की तुलना कर रहे हैं और फिर जनता के हित को समझा रहे हैं।

Exit mobile version