लोगों को रूला रहा है पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी

4 मई से अब तक 7 दिन दोनों ईंधन के दाम बढ़े हैं। मात्र 7 दिन की बढ़ोत्तरी से ही पेट्रोल 1.65 रुपये वहीं डीजल 1.88 रुपये महंगा हो गया है। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में भी स्थिरता देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। कोरोना ने रोजी-रोटी पर संकट डाला। दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी से आम लोग परेशान हैं। सार्वजनिक परिवहन सेवा बाधित है। सुरक्षा कारणों से लोग अपने वाहनों से आना जाना कर रहे हैं। ऐसे में पेट्रोल-डीजल के बढे हुए दाम जेब पर अतिरिक्त बोझ बन रहे हैं। इससे महंगाई बढ रही है।

भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 92.05 रुपये और डीजल 82.61 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 98.36 रुपये और डीजल की 89.75 रुपये है। कई शहरों में पेट्रोल के भाव 100 रुपये लीटर के पार है। जिनमें भोपाल, इंदौर, रीवा, श्रीगंगानगर, अनूपपुर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर से ज्यादा है।

देखा जाए तो 4 मई से अब तक 7 दिन दोनों ईंधन के दाम बढ़े हैं। मात्र 7 दिन की बढ़ोत्तरी से ही पेट्रोल 1.65 रुपये वहीं डीजल 1.88 रुपये महंगा हो गया है। दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में भी स्थिरता देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 68 डॉलर पर जमे हुए हैं, जबकि अमरीकी फ्यूल 65 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हैं।

दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा ग्राहक भारत मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। देश में पेट्रोल 22 पैसे से लेकर 26 पैसे तक इजाफा हुआ है। इसी तरह डीजल भी 24 पैसे से लेकर 27 पैसे तक महंगा हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 25 पैसे महंगा हो गया है। कुल मिलाकर 7 दिन में पेट्रोल 1.68 रुपये प्रति लीटर डीजल 1.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।