Home पॉलिटिक्स राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को लोगों ने निगम में आप को लाने...

राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को लोगों ने निगम में आप को लाने का दिया आश्वासन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता ने पश्चिम विहार में जनता से केजरीवाल की नीतियों को दिल्ली नगर निगम एमसीडी में वोट देने का अनुरोध किया। डा सुशील गुप्ता ने आज शकूरबस्ती विधानसभा में आने वाले विभिन्न वार्डो से निगम के चुनाव लडने वाले आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी उर्मिला गुप्ता,शालू दुग्गल,एन राजा और अनिल लाकड़ा के चुनाव कार्यालयों का उदघाटन किया।
आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में सुशासन के संदेश लेकर मैदान पर उतरी है। जहां राजधानी की जनता अरविंद केजरीवाल के बिजली, पानी,स्वास्थ और निगम में कूडे के पहाड को समाप्त करने, अच्छे स्कूल, राजधानी की बेहतर साफ सफाई, पानी, मकान तथा जाति भेद छोडकर जनता से बेहतर माहौल बनाने के लिए वोट मांगें।
डा सुशील गुप्ता राज्यसभा सांसद ने शकूरबस्ती विधानसभा के दौरे पर पार्टी की वार्ड नंबर 58 से उर्मिला गुप्ता और वार्ड 59 से शालू दुग्गल के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील के साथ उनके कार्यालयों का उदघाटन किया।
इसके अलावा डा गुप्ता कोहाट एंक्लेव वार्ड 61 से उम्मीदवार एन राजा और मुण्डका विधानसभा के वार्ड 39 के कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। डा गुप्ता ने वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से आप उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। इस मौके पर दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। उन्होंने शहर और गांवो के लोगों से अपील की और आह्वान किया कि दिल्ली सरकार ने जनता के लिए बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था कर दी है अब दिल्ली में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए जनता को निगम में भी आम आदमी पार्टी की जीत सुनिश्चित कर दिल्ली को साफ सुथरा बनाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो के कार्यकर्ताओं को भी स्वयं आगे बढ़कर बूथ लेवल और मौहल्ला स्तर पर पार्टी को भारी मतों से जिताने को कहा। उन्होंने कहा कि लोगों से मिलने के बाद महसूस हुआ कि अब दिल्ली के लोगों ने निगम में भी आम आदमी पार्टी को लाने की ठान ली है।

Exit mobile version