Home राष्ट्रीय हिमाचल प्रदेश में भी रोप वे पर अटके लोग, बचाव कार्य जारी

हिमाचल प्रदेश में भी रोप वे पर अटके लोग, बचाव कार्य जारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के परवाणू में मौजूद टिम्बर ट्रेल रोपवे (केबल कार) में करीब 15 लोगों के फंसे होने के बाद बचाव अभियान जारी है। जैसे ही यह खबर आई, प्रशासनिक स्तर पर तुरंत एक्शन लिया गया। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि इस ट्रोली में 11 लोग फंसे हैं जिनमें से 7 लोगों को बचा लिया गया है और बचाव कार्य चल रहा है। मुझे लगता है कि अगले आधे घंटे में बचे चारों लोगों को बचा लिया जाएगा। इनमें 2 वृद्ध व्यक्ति हैं। NDRF टीम को भी बुला लिया गया है हमने एयर फोर्स को भी सतर्क कर दिया है।

परवाणू रेस्क्यू ऑपरेशन पर ओंकार चंद शर्मा, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, आपदा प्रबंधन ने कहा कि केबल कार्ट में एक तकनीकी दिक़्कत के चलते यह बंद हो गई थी। जो ट्रोली ऊपर से नीचे आती है उनमें 4 लोग फंसे थे जिनको बचा लिया गया है। जो मुख्य ट्रोली है वह मुख्य स्टेशन से करीब 125 मीटर दूर फंसी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, “सोलन के परवाणू टिम्बर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का बचाव अभियान जारी है। मैं मौके पर पहुंच रहा हूं।” सोलन के परवाणू में टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू जारी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने घटनास्थल का सर्वेक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन और बचाव कर्मी रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा।

Exit mobile version