Home बिजनेस महंगाई से लोगों का जीन हुआ बेहाल, जारी है कहर

महंगाई से लोगों का जीन हुआ बेहाल, जारी है कहर

नई दिल्ली। तेल और गैस कंपनियों के लगातार बढ़ाए जा रहे दामों का असर रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ चुका है। बीते 18 दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। बुधवार को ईधन के दाम 80 पैसे बढ़े थे जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में पेट्रोल और डीजल का रेट क्रमश: 120.51 रुपए प्रति लीटर और 104.77 रुपए प्रति लीटर हो गया था।आज पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई इजाफा नहीं हुआ है। ये लगातार दूसरा दिन है जब पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ा है।

इसका असर पूरे देश में देखा जा रहा है। हरिद्वार में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ने से सब्जियों और फलों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। सब्जी विक्रेता ने बताया, “लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, मंडी में नींबू 200-250 रुपये किलो बिक रहा है और लौकी 30-35 रुपये किलो बिक रहा है।

और तो और, राजधानी दिल्ली में नींबू की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रकार के मीम्स तक बन रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में कहीं भी नींबू का दाम पूछ लें, वह प्रति नींबू 10 रुपये से कम नहीं होगा। खुदरा बाजार में 80 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति ढाई सौ ग्राम की दर से बेचा जा रहा है।

Exit mobile version