फाइजर ने मीनाक्षी नेवतिया को बनाया प्रबंध निदेशक

मीनाक्षी नेवतिया ने एस श्रीधर का स्थान लिया है जिन्होंने अगस्त 2022 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

दवा निर्माता फाइजर लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि उसने 3 अप्रैल, 2023 से पांच साल की अवधि के लिए मीनाक्षी नेवतिया को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

नेवतिया ने एस श्रीधर की जगह ली है जिन्होंने अगस्त 2022 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। बता दें कि श्रीधर 31 मार्च, 2023 को अपने कार्यकाल के पूरा होने पर प्रबंध निदेशक के रूप में पद छोड़ देंगे।

वहीं नेवतिया ने मैकिन्से एंड कंपनी, नोवार्टिस फार्मास्युटिकल्स और हाल ही में स्ट्राइकर कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के साथ काम किया है।

इस दौरान फाइजर इमर्जिंग मार्केट्स के ग्लोबल प्रेसिडेंट निक लैगुनोविच ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में और वैश्विक स्तर पर हेल्थकेयर इकोसिस्टम के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक ऐसी जगह है जहां हम आर्थिक क्षेत्रों में मरीजों के लिए कई और सफल उपचार और स्वास्थ्य समाधान लाने की इच्छा रखते हैं।