अंकित की तूफानी पारी से पीजीडीएवी 10 विकेट से जीता

प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट

नई दिल्ली।अंकित कुमार (नाबाद 93 रन, 44 गेंद, 15 चौके, 4 छक्के) और अभिषेक (43 रन, 19 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के ) की विस्फोटक पारियों से मेजबान पीजीडीएवी कॉलेज ने सीवीएस कॉलेज को 10 विकेट से मात देकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे- नाईट टी-20 अंतर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में जोरदार शुरुआत की।

सीवीएस कॉलेज ने टॉस जीतकर 20 ओवरों में 6 विकट पर 143 रन बनाए। प्रथम गोसाईं ने 67 रन बनाए। मुकुल यादव और ऋषि शर्मा ने दो दो विकेट चटकाए। जवाब में पीजीडीएवी कॉलेज ने 10.2 ओवरों में ही 10 विकट से मैच जीत लिया। अंकित कुमार की तूफानी बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट के तीसरे दिन के खेल में एसएसएन कॉलेज से डॉ. इंद्र मोहन दत्ता और मोहित राणा के साथ मोती लाल सांध्य कॉलेज से डॉ कान्हा राम मीणा , डॉ मनोज राठी और संदीप टोकस एवं अजय जी के साथ- साथ पीजीडीएवी कॉलेज के शारिरिक विभाग से डॉ. पवन डबास व क्रिकेट कोच विवेकानंद की गरिमामयी उपस्थिति रही।