पियाजियो व्‍हीकल्‍स ने लॉन्च किया नया आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स, माइलेज का बॉस!

नया आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स पियाजियो के अपने और उपभोक्ताओं के विश्वसनीय 230 सीसी, एयर कूल्ड 3 वॉल्व के इंजन से लैस है। आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स में 5.5 फीट लंबा डेक दिया गया है, यह अपनी श्रेणी में बेस्ट माइलेज, संचालन की कम कीमत, काम करने की उच्च क्षमता के साथ 36 महीने या 1,00,000 किमी की सुपर वॉरंटी देने का वादा करता है।

पुणे। इटली में ऑटो निर्माण के दिग्गज पियाजियो ग्रुप की 100 फीसदी सहायक कंपनी और भारत में छोटे कमर्शल वाहनों के प्रमुख निर्माता, पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने नये आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स की पेशकश की है। सीएनजी में उपलब्ध नया आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स एक कार्गो थ्री व्हीलर है, जिसमें ईंधन की बेहतर खपत और कम संचालन लागत के साथ उपभोक्ताओं को 5.5 फीट लंबा डेक दिया गया है।

यह 3डी वॉल्व टेक्‍नोलॉजी के साथ मिलने वाला विश्वसनीय और प्रमाणित, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड 230 सीसी का एयर कूल्ड इंजन है, जो सामान ढोने की उच्च क्षमता, बेहतरीन कार्य क्षमता और रखरखाव की कम कीमत का वादा करता है।

नए आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स में कई सुधार किए गए हैं, जो इसे उपभोक्ताओं के लिए बेहतर पसंद बनाते हैं –

• यह 26 फीसदी ज्यादा ग्रेडेबिलिटी के साथ फ्लाइओवर्स और पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से चलाने की इजाजत देता है
• इसमें बेहतर कार्यक्षमता और तनाव रहित ड्राइविंग के लिए ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं
• इसमें एक्‍स्‍ट्रा लोड को बिना किसी प्रयास के झेलने के लिए 17.1 एनएम का उच्च टॉर्क दिया गया गया है।
• यह सीएनजी की 40 किमी प्रति किलोग्राम की श्रेणी में बेस्ट माइलेज देता है
• यह 56 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड के साथ अपने काम को तेजी से अंजाम देता है
• ड्राइवर के आराम के लिए एक्‍स्‍ट्रा हेडरूम देता है
• इसमें 36 महीने या 1,00,000 महीने की सुपर वॉरंटी दी गई है, जो इसकी संचालन की लागत को कम करना सुनिश्चित करती है।

पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और चेयरमैन श्री डिएगो ग्राफी ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मशहूर आपे ईंधन की कम से कम खपत करने वाला ब्रैंड है। यह उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के अनुसार सबसे बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। चाहे सीएनजी, एलपीजी हो, डीजल, पेट्रोल या इलेक्ट्रिक हो, हमारा प्रॉडक्ट सभी की जरूरतों को पूरा करता है। हमारा भरोसा अपने उपभोक्ताओं को अपने लिए सबसे बेहतरीन वैरिएंट चुनने की आजादी देने का है। हमें गर्व है कि हम अपने उपभोक्ताओं को तरह-तरह के विश्वसनीय, सक्षम और आधुनिक विकल्प प्रदान कर रहे हैं। मैं इन ऑफर्स की कड़ी में नए आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स को लॉन्‍च करने की घोषणा कर काफी खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि उपभोक्ता इससे अपने पैसे का बेहतर मूल्य हासिल कर पाएंगे।”
पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड में सीवी डोमेस्टिक बिजनेस (आईसीई) और रिटेल फाइनेंस के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट श्री अमित सागर ने इस अवसर पर कहा, “आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स को उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो अपने लिए ऐसा प्रॉडक्ट चाहते हैं, जो रखरखाव में आसान हो, उसकी संचालन लागत कम हो और उनकी अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सके। इसी नजरिये को ध्यान में रखते हुए, हमारी अनुसंधान और विकास टीम ने उच्च क्वॉलिटी का आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स विकसित किया, जो अपनी ईंधन बचाने और सबसे बेहतर माइलेज देने की क्षमता के कारण हमारे उद्यमी ग्राहकों को बेहतरीन आय देता है। नये एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स के साथ उपभोक्ता इसकी तेज स्पीड से ज्यादा से ज्यादा सामान ढोने की क्षमता का अनुभव कर सकते हैं। ईंधन की बहुत कम खपत करने के कारण इसके संचालन की लागत कम से कम आती है। हमें पूरा भरोसा है कि यह प्रॉडक्ट अपनी संचालन और रख-रखाव की कम लागत के चलते उपभोक्ताओं की कमाई में बढ़ोतरी करेगा और उन्‍हें उच्‍च मुनाफा दिलाएगा।”

आपे एक्‍स्‍ट्रा एलडीएक्स को 2,51,586 रुपये (एक्‍स-महाराष्‍ट्र) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है और यह भारत में पियाजियो की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगा।