आज हिमाचल प्रदेश को पीएम मोदी ने दी ये सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के दौरे को राज्य विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जाना चाहिए। गुजरात चुनाव को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की प्रतिष्ठा दांव पर है, वहीं हिमाचल को लेकर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि यह भाजपा अध्यक्ष का गृह प्रदेश है।

शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 2 जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले में महाकाल की नगरी उज्जैन में था और आज मणिमहेश के सानिध्य में आया हूँ।ट्रिपल आईटी, वंदे भारत ट्रेन जैसी अनेकों विकास की योजनाओं के माध्यम से डबल इंजन सरकार हिमाचल को बुलंदियों पर ले जा रही है। आज जब हम बीते दशकों की ओर मुड़कर देखते हैं तो हमारा अनुभव क्या कह रहा है, हमने यहां शांता जी को, धूमल जी को अपनी जिंदगी खपाते देखा है। जब भाजपा के नेताओं को हिमाचल के अधिकार के लिए दिल्ली में जाकर गुहार लगानी पड़ती थी,आंदोलन करना पड़ता था, लेकिन दिल्ली में सुनवाई नहीं होती थी।

आज हिमाचल प्रदेश के पास डबल इंजन की सरकार की ताकत है। इस ताकत ने हिमाचल के विकास को दोगुनी ताकत से आगे बढ़ाने का काम किया। पहले सरकारें सुविधाएं वहां देती थी जहां काम करना आसान होता था और राजनीतिक लाभ ज्यादा मिलता था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हिमाचल के पास डबल इंजन सरकार की ताकत है। इस डबल इंजन की ताकत ने हिमाचल के विकास को डबल तेजी से आगे बढ़ाया है।भारत की आजादी का अमृतकाल शुरू हो चुका है, जिसमें हमें विकसित भारत का संकल्प पूरा करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के भी 75 वर्ष पूरे होने वाले हैं।यानि, जब देश की आजादी के 100 साल होंगे तो हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा होगा। इसलिए आने वाले 25 वर्षों का एक-एक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी का चंबा का पहला दौरा है और 1981 के बाद यहां देश के प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं। हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दिल के करीब रखते हैं।