Home राष्ट्रीय PM Modi got Vaccine : पीएम मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी...

PM Modi got Vaccine : पीएम मोदी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, कई दूसरे नेताओं ने भी लिया टीका

भारत में कोरोना वायरस वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स में दूसरी डोज लेने के बाद सभी से वैक्सीन लेने और कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एम्स (AIIMS) में कोरोना वायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बीती 1 मार्च को कोरोना टीके की पहली डोज ली थी। सूचना यह भी है कई दूसरे नेता भी अब वैक्सीन लगवा रहे हैं और लोगों से ऐसा करने का आग्रह कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण में वृद्धि हो रही है। देश में कुल 9,01,98,673 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को आज पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने कोरोना टीके की दूसरी डोज दी। उनके साथ पुडुचेरी की नर्स पी. निवेदा भी थीं, जिन्होंने पीएम मोदी को टीके की पहली खुराक दी थी। टीका दिए जाने के बाद नर्स निशा शर्मा ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीके की दूसरी डोज दी। उन्होंने हमसे बात की। उन्हें वैक्सीन देना और उनसे मिलना मेरे लिए यादगार लम्हा है।’

केेंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना (Covid) वायरस वैक्सीन की 9 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,26,77,379 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,37,781 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,26,789 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,29,28,574 हुई। 685 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,66,862 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,10,319 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,18,51,393 है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML Hospitcal )में #COVID19 वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई। केंद्रीय मंत्री ने 6 मार्च को पहली डोज़ ली थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra Jain) ने कहा कि कोरोना वायरस के काफी सारे नए मामले युवाओं के हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 6% पार गई है। इस बार कोरोना काफी तेज़ी से फैल रहा है लेकिन मौतें कम हैं। दिल्ली में अभी वैक्सीन का चार-पांच दिन का स्टॉक है।

Exit mobile version