कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा भारत के लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराज़गी जाहिर की और कहा की यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंदन में भारत के लोकतंत्र पर सवाल उठाए गए। ये लोग भगवान बसवेश्वर का, कर्नाटक के लोगों का और भारत के नागरिकों का अपमान कर रहे हैं।
#WATCH | "India is not only the largest democracy but is the mother of democracy…it's unfortunate that in London questions were raised about India's democracy…Some people are constantly questioning India's democracy…": PM Modi in Hubballi-Dharwad pic.twitter.com/PyBVul8rTg
— ANI (@ANI) March 12, 2023
भारत के लोकतंत्र की जड़ें, हमारे सदियों के इतिहास से सींची गई हैं।दुनिया की कोई ताकत भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को नुकसान नहीं पहुंचा सकती।पीएम मोदी ने आगे कहा की कर्नाटक ने कनेक्टिविटी के मामले में आज एक और Milestone को छू लिया है।अब सिद्धरूधा स्वामीजी स्टेशन पर दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। ये विस्तार है उस सोच का, जिसमें हम इंफ्रास्ट्रक्चर को प्राथमिकता देते हैं।2014 तक बहुत से लोगों के पास पक्का घर नहीं था। शौचालय और अस्पताल की कमी थी और इलाज महंगा था। हमने हर समस्या पर काम किया, लोगों का जीवन आरामदायक बनाया। अच्छा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर आम लोगों के जीवन को आसान बनाता है। पिछले 9 वर्षों में सड़कों का जाल पीएम सड़क योजना के तहत गांवों में दोगुना हुआ है। सिर्फ सड़कें ही नहीं, एयरपोर्ट और रेलवे का अभूतपूर्व विस्तार किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी… अगर आप बबूल बोएंगे तो आम नहीं मिलेगा।
जब आप विदेश में कह रहे थे कि भारत में पैदा होना ही एक दुर्भाग्य है, तब भी विश्व सुन रहा था और आप हंस रहे थे।
प्रधानमंत्री जी, लोकतंत्र पर हमले आप करते हैं।
: @Pawankhera जीpic.twitter.com/xb3FRaYjN2
— Congress (@INCIndia) March 12, 2023