प्रधानमंत्री मोदी ने की गुजरात में 22,000 करोड़ की विमान परियोजना की शुरुआत

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय वायु सेना के लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण टाटा-एयरबस द्वारा किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में एक विमान निर्माण सुविधा की आधारशिला रखते हुए कहा कि यह विमानन क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत का एक बड़ा कदम है।

पीएम ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के लिए रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र दो महत्वपूर्ण स्तंभ होंगे। 2025 तक, हमारा रक्षा विनिर्माण पैमाना $25 बिलियन को पार कर जाएगा।“

बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि भारत के रक्षा एयरोस्पेस क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। वहीं पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले वर्षों में कई आर्थिक सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से विनिर्माण क्षेत्र को काफी फायदा हुआ है और इसे बढ़ावा मिला है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता एविएशन सेक्टर आज भारत में है। हम हवाई यातायात के मामले में विश्व स्तर पर शीर्ष तीन देशों में शामिल होने वाले हैं।