दिवाली से पहले रोजगार मेले में 75,000 अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे प्रधानमंत्री मोदी

एक बयान के अनुसार युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि समारोह के दौरान 75,000 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे जाएंगे। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन लोगों को भी संबोधित करेंगे।

बयान में कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

वहीं प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों के की रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं।

देश भर में ये नई भर्तियां भारत सरकार के 38 मंत्रालयों/विभागों की सीटों को भरने का काम करेगी।

बता दें कि ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।