Home क्राइम संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज, तालिबान को...

संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज, तालिबान को लेकर दिया था बयान

समाजवादी पार्टी के सांसद ने तालिबान का समर्थन किया। मामला तूल पकड़ा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उनके साथ दो अन्य लोगों का नाम भी है। सांसद ने तालिबान का समर्थन किया था। उसके बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी थी।

संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि थाना संभल कोतवाली में कल देर रात संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और 2 अन्य के ख़िलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। तहरीर में बताया गया कि इन्होंने तालिबान के संबंध में भड़काऊ बयान दिए, एक मीडिया ब्रीफिंग में तालिबान की तुलना भारत के स्वाधीनता सेनानियों से की गई। तालिबान भारत सरकार द्वारा घोषित एक आतंकवादी संगठन है, इस तरह के बयान देशद्रोह की श्रेणी में आते हैं। उपरोक्त लिखित तहरीर के आधार पर उपरोक्त तीनों लोगों के ख़िलाफ धारा-124 ए, 153 ए और 295 ए IPC के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामला दर्ज होने के बाद सांसद ने बुधवार को मीडिया को बयान दिया। संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। ये बिल्कुल ग़लत है। मैंने कहा था कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता। उस मुल्क़ से या तालिबान से मेरा क्या संबंध… मैं न तालिबान के साथ हूं, न मैं उसकी सराहना करता हूं, न मैंने इसके संबंध में कोई बयान दिया ।

बता दें कि मंगलवार को सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि अफगानिस्तान की आजादी अफगानिस्तान का अपना मामला है। अफगानिस्तान में अमेरिका की हुक्मरानी क्यों? तालिबान वहां की ताकत है। अमेरिका रूस के तालिबान ने पैर नहीं जमने दिए। तालिबान की अगुवाई में अफगान आजादी चाहते हैं। भारत में भी अंग्रेजों से पूरे देश ने लड़ाई लड़ी थी। रहा सवाल हिंदुस्तान का तो यहां कोई कब्जा करने अगर आएगा उससे लड़ने को देश मजबूत है।
गौर करने योग्य यह भी है कि भारत के आम लोगों की नजर में तालिबान को आतंकी संगठन माना जाता है। आतंकी संगठनों का भारत के खिलाफ क्या रवैया होने वाला है, इसका अभी सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है। खासकर आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ उनकी बौखलाहट तालिबान की सत्ता आने पर भी शांत रह पाएगी यह बहुत बड़ा सवाल बन गया है।

Exit mobile version