Home पॉलिटिक्स 75th Birth Anniversary Of Ram Vilas Paswan – पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास...

75th Birth Anniversary Of Ram Vilas Paswan – पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर हो रहा है सियासी ज्ञान

दिल्ली से लेकर हाजीपुर तक आज लोजपा की बात होगी। लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष रामबिलास पासवान की जयंती पर चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता का समर्थन मांगेगे और अपनी शक्ति का एहसास कराएंगे।

 

नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के संस्थापक अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवान (Rambilas Paswan)की जयंती पर राजधानी दिल्ली में उनके पुत्र व सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan)ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। 12 जनपथ आवास पर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की भीड़ देखी गई। दूसरी ओर, 18 राजेंद्र प्रसाद रोड पर हाल ही में स्वयंभू अध्यक्ष बने पशुपति पारस ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष राम विलास पासवान की जयंती पर उनके पुत्र और पार्टी नेता चिराग पासवान ने अपनी मां और परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘पासवान’ नाम की किताब का विमोचन किया। सांसद चिराग पासवान ने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि आज हाजीपुर से मैं ‘आशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत कर रहा हूं। ये यात्रा बिहार के हर ज़िले से होती हुई गुजरेगी। इसका एक ही लक्ष्य है, सबके पास जाना और आशीर्वाद लेना। मुझे किसी को ताकत दिखाने की जरूरत नहीं है। ये यात्रा मैं अपनी संतुष्टि के लिए निकाल रहा हूं।

 

चिराग पासवान ने रविवार (04 जुलाई) को कहा, दिल्ली में पिता की जयंती मनाने के लिए हमारा एक छोटा सा कार्यक्रम है और उसके बाद मैं पटना के लिए निकल जाऊंगा। और हवाई अड्डे से सीधे हाजीपुर जाऊंगा।  अपने राज्य बिहार के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं, उसे करने के लिए मैं अपने पिता की कर्मभूमि पर रहूंगा। मैंने विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिहार के लिए अपना दृष्टिकोण लोगों के सामने रखा था, सीटें न मिलने के बावजूद अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी, और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से रामबिलास पासवान की पार्टी लोजपा दो धुरी में बंट गई है। पार्टी के 5 सांसद पशुपति पारस के साथ अलग हो चुके हैं। दूसरी ओर चिराग पासवान कुछ कार्यकर्ताओं के साथ अकेले हैं। पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष की जयंती पर उनके कर्मभूमि हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा निकालने की तैयारी है। इसमें लाखों लोगों का हुजूम होगा।

Read Also – LJP Crisis : क्यों अपने ही लगे हैं चिराग को बुझाने की कोशिश में ?

Exit mobile version