Home पॉलिटिक्स Political News, अरविंद केजरीवाल का नया वादा , उत्तराखंड में नौकरियों की...

Political News, अरविंद केजरीवाल का नया वादा , उत्तराखंड में नौकरियों की बहार

यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनी, तो केजरीवाल वहां बेरोजगार युवा और हर रिटायर्ड फौजी को देंगे नौकरी। जब तक वहां के प्रत्येक युवा को नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया है अरविंद केजरीवाल ने।

नई दिल्ली। आज देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में एक जनसभा आयोजित की गई। जिसका संबोधन आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। इसमें केजरीवाल ने कहा कि यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनी तो वह फौज से रिटायर्ड होने वाले हर जवान को उत्तराखंड सरकार में नौकरी देंगे। वहां के हर युवा को नौकरी देंगे। जब तक नौकरी नहीं मिलती, तब तक हर महीने पांच हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा, बॉर्डर पर या किसी ऑपरेशन में शहीद होने वाले हर जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे और फ्री बिजली देना भाजपा और कांग्रेस वालों के वश की बात नहीं है। इन्होंने अब तक नहीं किया, तो अब क्या करेंगे? भगवान ने यह फार्मूला केवल मेरे को दिया है। इसलिए सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं। आप लोगों ने 10 साल कांग्रेस पर और 10 साल भाजपा पर भरोसा किया, अब एक मौका हमें भी देकर देखिए।

साथ मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण

उत्तराखंड में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो उत्तराखंड में भी करेंगे। उत्तराखंड का रहने वाला कोई भी सैनिक बॉर्डर पर किसी भी ऑपरेशन में कहीं भी शहीद होगा या उत्तराखंड पुलिस का कोई सिपाही या पैरामिलिट्री फोर्स का कोई सैनिक किसी ऑपरेशन में शहीद होता है, तो उसके परिवार को सम्मान पूर्वक हमारे मुख्यमंत्री कर्नल कोठियाल उनके घर जाकर एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि देकर आएंगे।

24 घंटे और फ्री बिजली

अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधन करते हुए यह भी कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी को दीजिए, दिल्ली की तरह ही उत्तराखंड में भी 24 घंटे और फ्री बिजली देंगे। बस, हमें वोट दो, 24 घंटे बिजली देंगे, मुफ्त में बिजली देंगे। जब से मैंने फ्री बिजली की बात कही है, तब से दूसरी पार्टी वाले भी फ्री बिजली देने की बात कहने लगे हैं। किसी के वश की बात नहीं है। यह फार्मूला भगवान ने सीधा केवल केजरीवाल को दिया है। 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली केवल मैं ही कर सकता हूं। यह मेरे को वरदान है। उपर वाले ने केवल मेरे को फार्मूला दिया है, सिर्फ मेरे पर भरोसा करना, बाकी सब झूठे और नकलची हैं।

Exit mobile version