Home पॉलिटिक्स वैक्सीन पर शुरू हो गई राजनीति, अखिलेश ने कहा – नहीं लगवाउंगा...

वैक्सीन पर शुरू हो गई राजनीति, अखिलेश ने कहा – नहीं लगवाउंगा बीजेपी की वैक्सीन

लखनउ। देशवासियों के लिए अच्छी खबर है कि भारत में कोवीशील्ड नामक कोरोना वैक्सीन को आपात मंजूरी दी गई है। अब टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर दलगत राजनीति भी शुरू हो गई है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने यह कहकर सियासी पारा चढा दिया कि वे बीजेपी की वैक्सीन को नहीं लगाएंगे। इसके बाद से भाजपा की ओर से कई नेताओं ने पलटवार भी किया हैं

असल में, शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं तो नहीं लगवाऊंगा ये वैक्सीन… मैंने अपनी बात कह दी। बीजेपी लगाएगी वैक्सीन, तो उसका भरोसा करूंगा मैं? अरे जाओ भाई। अपनी सरकार आयेगी, तो सबको फ्री वैक्सीन लगेगी। हम बीजेपी का वैक्सीन नहीं लगवा सकते।

इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव जी को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश वासियों को श्री अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफ़ी माननी चाहिए।

बता दें कि डीसीजीआई की विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को ‘कोविशील्ड’ नामक वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की सिफारिश की थी। इस वैक्सीन के उत्पादन की जिम्मेदारी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पास है जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। आज सवेरे दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जाएगी।

 

Exit mobile version