Home राष्ट्रीय Pollution in Delhi : अभी भी जारी है दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का...

Pollution in Delhi : अभी भी जारी है दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का कहर

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों का हाल प्रदूषण ने बेहाल करा दिया है। मौसम विज्ञानी को कुछ दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है। फिलहाल वायु गुणवत्ता सूचकांक खतरे की श्रेणी में है।

नई दिल्ली। दिवाली के पहले से ही शुरू हुआ प्रदूषण के कहर से फिलहाल दिल्ली और एनसीआर को राहत मिलती नहीं दिख रही है। राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 है।

सफर के मुताबिक मौसम में होने वाले परिवर्तनों की वजह से अगले दो दिनों के बीच हवा की रफ्तार में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। आईआईटीएम के मुताबिक रविवार को दिल्ली में हवा की रफ्तार आठ से बारह किलोमीटर प्रति घंटे और सोमवार को आठ से 16 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है। इससे दिल्ली की हवा में जमे प्रदूषक कणों का बहाव तेज हो जाएगा और लोगों को भारी प्रदूषण से राहत मिलेगी।

दिल्ली सरकार की ओर से कई अभियान चलाए गए, उसका असर अब तक वायु गुणवत्ता सूचकांक पर पड़ता नहीं दिख रहा है। वहीं, मौसम विज्ञानी कुछ और दिन तक ऐसे ही स्थिति बने रहने की अनुमान जता रहे हैं। दिल्ली के प्रदूषण में अब पराली के धुएं की हिस्सेदारी कम होती जा रही है। सफर के मुताबिक शनिवार के दिन पराली जलाने की 752 घटनाएं दर्ज की गई हैं। लेकिन, दिल्ली के प्रदूषण में अब पराली के धुएं की हिस्सेदारी नगण्य रह गई है।

Exit mobile version