Home पॉलिटिक्स Positive News, दिल्लीवालों को अगले 6 महीनों तक मिलता रहेगा फ्री राशन

Positive News, दिल्लीवालों को अगले 6 महीनों तक मिलता रहेगा फ्री राशन

अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए। यही वजह है कि केजरीवाल सरकार ने अपनी फ्री राशन योजना छह महीने बढ़ाने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली। कोरोना ने जो संकट उत्पन्न करें हैं, वो आपके सामने हैं। ऐसे में दो वक्त की रोटी खाना भी मुश्किल हो गया है। आपके दर्द को समझा है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने। यही सोचते हुए हुए केजरीवाल सरकार ने अपनी फ्री राशन योजना छह महीने बढ़ाने का ऐलान किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले राशन को 6 महीने और बढ़ाया जाए। आने में 30 नवंबर तक केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना बंद हो सकती है.। आप ने दिल्ली ही देश के गरीबों की चिंता की। क्योंकि कोरोना, लॉकडाउन की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं। वैसे ही मंहगाई ने हाल बेहाल किया हुआ है। ऐसे में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील है कि गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को छह महीने और बढ़ाएं।

गरीब कल्याण अन्न योजना

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा पहुंच रहा है। यह योजना मार्च 2020 में कोविड-19 के कारण उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए की आरंभ गई थी.

Exit mobile version