नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का मूवमेंट काफी बढ़ा हुआ रहता है, इसलिए सीमाओं पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं।
गुप्ता ने कहा, “कल रात 10 बजे से दिल्ली की सीमाओं पर कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। ये प्रतिबंध तब तक जारी रहेंगे, जब तक लाल किला मार्ग पर हमारी व्यवस्थाएं पूर्ण नहीं हो जातीं। इसी तरह 14 अगस्त की रात 10 बजे से भी यही प्रतिबंध लागू होंगे।”
उन्होंने आगे बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने हर स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली हैं। “मुख्य बिंदुओं पर अलग तरह की तैयारियां की गई हैं, सीमाओं पर कर्मियों की तैनाती अलग योजना के तहत की गई है, लाल किले की ओर आने वाले मार्ग और राजघाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर विशेष व्यवस्थाएं और प्रतिबंध लागू रहेंगे।”
जनता को समय-समय पर जानकारी देने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा रही है। गुप्ता ने कहा, “हम सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रूट और प्रतिबंधों की जानकारी देते रहेंगे, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो और समारोह की सुरक्षा और सुचारु संचालन सुनिश्चित हो सके।”





















