Home बिजनेस Price Hike : पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर, महंगाई को लेकर हो...

Price Hike : पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान पर, महंगाई को लेकर हो रहा है विरोध

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ रही है। केंद्र सरकार की ओर से इस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। तेल कंपिनयां लगातार दाम में वृद्धि कर रही है। राजनीतिक दलों के साथ अब आम जनता भी इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रही है।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में महंगाई ने लोगों के जेब पर डाका डाला है। कोरोना काल में कमाई कम हो रही है और पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसके साथ ही सरसों तेल की कीमत से भी लोग परेशान हैं। कोरोना काल में भले ही सडकों पर पहले जैसा विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा हो, लेकिन सोशल मीडिया में यह मुद्दा खूब उछल रहा है। वैसे, मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल ही में विरोध प्रदर्शन भी किया था और पुतला भी जलाया था।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.66 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमश: 100.98 रुपये प्रति लीटर और 92.99 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 96.92 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 90.38 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.51 रुपये प्रति लीटर है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कई बार इस मुद्दे को सार्वजनिक रूप से कह चुके है। अब तो कई अन्य राजनीतिक दलों ने भी महंगाई खासकर पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करनी शुरू कर दी है। रोज पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे है, एक तरफ कोरोना, दूसरी तरफ महंगाई। गरीब इंसान क्या करेगा, ऊपर से सब काम बंद है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से छोटी सी छोटी चीजों पर महंगाई का असर पड़ता है, क्योंकि सब सामान का गाड़ी से ही आना जाना होता है। पर केंद्र सरकार फिर भी बाज नही आ रही है।

Exit mobile version