प्रधानमंत्री ने डोनी पोलो हवाई अड्डे का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने 9 फरवरी, 2019 को हवाईअड्डे की आधारशिला रखी थी। मोदी ने अपने भाषण में कहा, “डोनी पोलो हवाई अड्डे का शुभारंभ उन आलोचकों को करारा जवाब है, जिन्होंने हवाईअड्डे के शिलान्यास को चुनावी हथकंडा करार देने की कोशिश की थी।“

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होलोंगी में ‘डोनी पोलो हवाई अड्डे ईटानगर’ का उद्घाटन किया और पश्चिम में 600 मेगावाटकामेंग जलविद्युत स्टेशन समर्पित किया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 9 फरवरी, 2019 को हवाईअड्डे की आधारशिला रखी थी। मोदी ने अपने भाषण में कहा, “डोनी पोलो हवाई अड्डे का शुभारंभ उन आलोचकों को करारा जवाब है, जिन्होंने हवाईअड्डे के शिलान्यास को चुनावी हथकंडा करार देने की कोशिश की थी।“

उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक टिप्पणीकारों और आलोचकों को हर चीज को राजनीतिक चश्मे से देखना बंद कर देना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा “सरकार की प्राथमिकता राज्यों का विकास है। मैं दिन की शुरुआत उगते सूरज के साथ कर रहा हूं, और मैं दिन को खत्म वहां करूंगा जहां सूरज भारत में डूबता है।“