राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को दिल्ली हवाईअड्डे से एक मोस्ट वांटेड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तीन साल बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया था और इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े कुलविंदरजीत सिंह उर्फ खानपुरिया पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था।
एनआईए ने एक बयान में कहा कि अमृतसर के मूल निवासी खानपुरिया को बैंकॉक से आने पर गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि वह 2019 से फरार था और आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में वांछित था, जिसमें पंजाब में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश भी शामिल थी।
आतंकवादी नब्बे के दशक में दिल्ली के कनॉट प्लेस में बम विस्फोट और अन्य राज्यों में ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था।
एजेंसी ने कहा कि पंजाब में एनआईए की विशेष अदालत ने खानपुरिया को भगोड़ा घोषित किया था, जिसके बाद इंटरपोल ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।