नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकारण (Covid Vaccination) अभियान के 60 दिन पूरे गए। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस अभियान की शुरूआत की थी। पूरी तैयारियों के साथ देशभर में जरूरतमंद लोगों को सबसे पहले टीका देने का निर्णय लिया गया। 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया कि 3,48,59,345 से ज्यादा कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है।
मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अब तक 75,01,590 स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 45,40,776 स्वास्थ्यकर्मी दूसरी खुराक ले चुके हैं। वहीं 75,91,670 फ्रंटलाइन वर्कर्स पहला और 16,28,096 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है। 1,14,54,104 लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हैं जबकि 21,43,109 लाभार्थी वे हैं जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और वे किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
वहीं, बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में कोरोना (Covid) संक्रमण में वृद्धि हुई है। राज्य सरकारें अपने स्तर पर सुरक्षा के कदम उठा रही है। कई जिलों में नाइट कफ्र्यू, धारा 144 आदि लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के 28,903 नए केस सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 11,438,734 हो गई है। इस साल किसी भी एक दिन कोरोना का यह सबसे अधिक आंकड़ा है, जो राज्यों के अलावा केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का सबब है।
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 28,903 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,38,734 हुई। 188 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,044 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,34,406 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,45,284 है।
कोरोना की बढ़ती रफ्तार से केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। कई राज्यों में टीमें भेजने के साथ ही बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रिपोर्ट लेंगे और हालात पर चर्चा करेंगे।
बावजूद इसके लोग गंभरीता को नहीं समझ रहे हैं। नागपुर (Nagpur) में बस स्टैंड पर लोग कोरोना के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने कहा, लोगों में किसी भी तरह की सामाजिक दूरी और कोरोना का प्रभाव दिखाई ही नहीं दे रहा है। बसें अपर्याप्त हैं। नागपुर में लॉकडाउन है लेकिन लोग भंडारा और गोंदिया जा रहे हैं।
मिज़ोरम (Mizoram) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,442 है जिसमें 15 सक्रिय मामले, 4,417 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।