Home राष्ट्रीय सरकारी अस्पताल में कोविड मरीज लापता अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

सरकारी अस्पताल में कोविड मरीज लापता अस्पताल की सुरक्षा पर उठे सवाल

हावड़ा के बाल्टिकुड़ी ईएसआई कोविड अस्पताल से कोविड मरीज के लापता होने का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार शिवपुर के रहने वाले स्वप्न घोष (70) को गत 20 अप्रैल को शारीरिक बीमारी के कारण हावड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में कोविड संक्रमित पाए जाने पर उन्हें बाल्टिकुड़ी ईएसआई कोविड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

23 अप्रैल की रात जब परिजनों ने अस्पताल में फोन कर मरीज के बारे में पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि मरीज 22 तारीख को अस्पताल से बाहर निकल गए थे। जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।

इसके बाद परिजनों ने तुरंत बांकड़ा जांच केंद्र से संपर्क किया। वहीं अस्पताल पहुंचने पर परिजनों को पता चला कि उनके आने के 10 मिनट पहले अस्पताल की ओर से पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। परिजनों का आरोप है कि बार-बार अस्पताल से संपर्क करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिली।

जबकि परिवार को ही सरकारी अस्पताल से लापता मरीज को खोजने की जिम्मेदारी लेनी पड़ी।

परिजनों का कहना है कि अस्पताल अधिकारी केवल थाने में गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराकर दायित्व से छुटकारा पाना चाहते हैं।

उधर, इस मामले में हावड़ा जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। जानकारी जुटाकर मामले पर कार्रवाही की जाएगी।

Exit mobile version