Home राष्ट्रीय राहुल ने सरकार को घेरा, कोरोना हुआ करोड़ पार

राहुल ने सरकार को घेरा, कोरोना हुआ करोड़ पार

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सही व्यवस्था आज भी नहीं किया जा रहा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक करोड़ से अधिक होने के बाद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि लोग केवल बीमार ही नहीं हुए, बल्कि पूर्व तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं।

राहुल गांधी के बयान आने के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसी नेताओं ने उनके टिवट का रिटिवीट करना शुरू कर दिया। लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए जिम्मेदार भी ठहरा रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई। अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था। लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई। दूसरी ओर संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 95.50 लाख हो गई है।

शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,04,599 हो गई है। 24 घंटे के दौरान 347 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,45,136 हो गई है। हालांकि, कोविड-19 मृत्युदर में और गिरावट आने के बाद यह 1.45 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 3,08,751 है, जो कुल संक्रमितों का 3.08 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,00,90,514 नमूनों की जांच की जा चुकी है। इनमें 11,71,868 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई।

 

Exit mobile version