Home राष्ट्रीय राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता, कहा-अडाणी मुद्दे पर डरे हैं PM:वे...

राहुल गांधी ने की प्रेस वार्ता, कहा-अडाणी मुद्दे पर डरे हैं PM:वे मुझे पार्लियामेंट में नहीं बोलने देंगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है.इसी बीच राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी बात रखी और कहा की प्रधानमंत्री अडानी के मुद्दे से डरे हुए हैं! वो नहीं चाहते मैं उनकी और उनके मित्र के रिश्ते की और पोल खोलूं।राहुल ने कहा की PM मोदी अडानी मुद्दे पर न खुद कुछ बोलते हैं, न किसी और को बोलने देते हैं।मोदी सरकार की पूरी कोशिश है कि राहुल गांधी जी संसद में न बोलें।


क्योंकि अगर वे बोले तो मोदी जी और अडानी के रिश्तों की पोल खुल जाएगी।राहुल ने आगे कहा की सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर सदन में आरोप लगाया है तो मेरा हक है कि मैं सदन में अपनी बात रखूं।आज मेरे आने के बाद ही सदन को स्थगित कर दिया गया और मुझे लगता है कि ये मुझे कल भी सदन में बोलने नहीं देंगे।ये पूरा मामला अडानी के मुद्दे से ध्यान भटकाने का है।वही राहुल गाँधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी की तरफ से वरिष्ठ नेता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने पीसी करके कहा की आज उनके मुंह से एकभी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है।बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी (राहुल गांधी) की आदत बन गई है। राहुल गांधी जी, आपका अहंकार देश से बड़ा नहीं है। राहुल गांधी जी चीन से आपका क्या याराना है? राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं इस पर भी बहस करने की जरूरत है।

Exit mobile version