Home राष्ट्रीय Railway Action : रेलवे है एक्शन मोड में, कई कोच बना...

Railway Action : रेलवे है एक्शन मोड में, कई कोच बना दिए गए आइसोलेशन वार्ड

कोरोना के बढते संक्रमण और अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फिर से मोर्चा संभाल लिया है। कई कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। यह कोच वार्ड काम करने लगा है।

नई दिल्ली। बीते साल की तरह इस बार भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना (COVID19) की लडाई में अपनी भूमिका पहले से अधिक की है। रेलवे अपने कई कोचों को आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में में बदल दिया है।

रेल मंत्री पीयुष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि भारतीय रेल (indian rail) अपनी पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ काम कर रही है। महाराष्ट् के नंबुरदार में हमारे आईसोलेशन कोच एक्टिव मोड में आ चुका है। हम पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को तैयार हैं. केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता पीयूष गोयल ने कहा कि आज हमने 6,177 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलग-अलग राज्यों को उपलब्ध कराने की योजना बना दी है। 20 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र को 1500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दी जाएगी। दिल्ली को 350 मीट्रिक टन और उत्तर प्रदेश को 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा।

असल में, जिस प्रकार से देश में कोरोना (Covid in India) की दूसरी लहर आई है, उसके बाद से कई राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई है। ऐसे में लोगों को सुरक्षित बेड मिले, इसके लिए ही रेलवे की ओर से ये पहल किया गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 24% से बढ़कर 30% हो गई। 100 से कम ICU बेड बचे हैं और ऑक्सीजन की कमी है।

वहीं, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Gangaram Hosptial) के चेयरमैन डॉ.डी.एस. राणा ने कहा कि स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ्ते में सारे बेड भर जाएंगे। 7-10 दिन का लॉकडाउन करना पड़ेगा जिससे रोज आने वाले मामले कम हो जाए। वीकेंड कर्फ्यू का ​थोड़ा फर्क पड़ेगा।

Exit mobile version