Home राष्ट्रीय राकेश टिकैत ने सरकार से पूछा, कैसे होगी अब तीन महीने में...

राकेश टिकैत ने सरकार से पूछा, कैसे होगी अब तीन महीने में आमदनी दोगुना

किसान सम्मान निधि योजना की महिमा बताते हुए भाजपा सरकार अघाती नहीं है। वहीं, एनएसओ की रिपोर्ट के हवाले से किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। सरकार आखिर केवल तीन महीने में किसानों की आमदनी को दोगुनी कर देगी ?

नई दिल्ली। किसानों और सरकार के बीच अभी भी बयानों का दौर जारी है। केंद्र सरकार सहित उत्तर प्रदेश की सरकार यह कहते नहीं थकती कि उसने किसानों के लिए कई सारे काम किए हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए भी किसानों की बेहतरी की बात की। रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकारी योजनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर सरकार केवल तीन महीने में कैसे किसानों की आदमनी दोगुनी करेगी, इसका क्या प्लान है ?
असल में, एनएसओ की ओर से एक रिपोर्ट जारी हुई है। उसी रिपोर्ट के हवाले से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने सवाल उठाया है। किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार से पूछा कि कैसे तीन महीनों में किसानों की आय को दोगुना किया जाएगा। अपने ट्वीट में राकेश टिकैत ने लिखा है कि केन्द्र सरकार ने कहा था 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, जबकि एनएसओ की रिपोर्ट 2019 बता रही है कि 6 साल में किसान की खेती से होने वाली आय 48 प्रतिशत से घटकर 38 प्रतिशत रह गई। आखिर वो कौन सी जादुई छड़ी है, जिससे 3 माह बाद आमदनी दोगुना हो जाएगी। आखिर यह छलावा नहीं तो और क्या?


ऐसा नहीं है कि राकेश टिकैत पहली बार इस प्रकार के बयान जारी कर रहे हैं। बीते नौ महीने के आंदोलन के दौरान किसान नेता ने सरकार से कई तल्ख सवाल किए हैं। इससे पहले टिकैत ने किसान आंदोलन से युवाओं के भी जुड़ने की अपील की थी। किसान नेता ने कहा था कि बेरोजगारी झेल रहे देश के करोड़ों युवाओं को किसान आंदोलन में आगे बढ़कर मोर्चा संभालना होगा। एक बार देश ठेके पर गया तो न रोजगार बचेगा और न ही खेती किसानी।

Exit mobile version