Ranveer Singh के शो ‘रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, अपने प्यार के लिए जंगली जानवरों का सामना करते नज़र आएंगे रणवीर

रणवीर सिंह ट्रेलर में अपने प्यार दीपिका के लिए कहते हैं, ‘बेबी तुम पूरी दुनिया घूम लो लेकिन आपको मेरे जैसा आशिक नहीं मिलेगा।

बॉलीवुड के गली बॉय एक्टर रणवीर सिंह(RANVEER SINGH) अक्सर अपनी फिल्मों और अतरंगी फैशन के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं, पर फिलहाल वह अपने अपकमिंग शो रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स (RANVEER SINGH VS. WILD WITH BEAR GRYLLS) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, जिसके ट्रेलर को आज रिलीज़ किया जा चुका है। ट्रेलर काफी एडवेंचर्स और मज़ेदार लग रहा है। शो में एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स (BEAR GRYLLS) और रणवीर घने जंगलों में ब‍िना खाना-पानी और जंगली जानवरों से बचने के तरीकों से खुद को बचाते नजर आने वाले हैं। बता दें कि इस शो के साथ रणवीर सिंह ओटीटी में अपना डेब्यू करने वाले हैं।

ट्रेलर

शो के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर 2 मिनट 46 सेकंड का है। ट्रेलर की शुरुआत में हमें रणवीर की आवाज़ सुनने को मिलती है। वो कहते हैं – ‘जिद…अपना कंफर्टेबल जोन छोड़ने की जिद.. जिद कब और कहां लाकर फसांती हैं पता ही नहीं चलता.. प्यार के लिए लोग चांद तारे तोड़कर लाते हैं और मैं दीपिका (DEEPIKA PADUKONE) के लिए एक खास फूल तोड़कर ले जाने वाला हूं। वो फूल जो कभी नहीं मरता..मेरे प्यार की तरह….’। शो के जबरदस्त ट्रेलर को देख पता चलता है कि शो में रणवीर सिंह अपने लेडीलव दीपिका पादुकोण के लिए एक ऐसा खास फूल तोड़ने वाले हैं। जिसके लिए वह अपने इस सफर में तरह – तरह के खतरनाक स्टंट करते और भालू, लोमड़ी, भेड़िए, सांप जैसे जंगली जानवर का सामना करते हुए नज़र आने वाले है। इसके अलावा ट्रेलर में रणवीर अपने साथी एडवेंचरर बेयर के साथ खूब मस्ती करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है कि शो में खतरनाक एडवेंचर्स के साथ रणवीर की कॉमेडी का पंच भी देखने को मिलने वाला है, जो देखने में मजेदार होगा।

अपने प्यार दीपिका के लिए कहा

रणवीर सिंह ट्रेलर में अपने प्यार दीपिका के लिए कहते हैं, ‘बेबी तुम पूरी दुनिया घूम लो लेकिन आपको मेरे जैसा आशिक नहीं मिलेगा। मेरी हर सांस में जो ताकत है वो आपके प्यार की है।’ दीपिका के लिए इस इंटरनेशनल शो में रणवीर सिंह ने अपना प्यार जाहिर किया।

इस दिन होगा रिलीज़

एडवेंचर और मस्ती से भरपूर शो ’रणवीर वर्सेज़ वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ का 8 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।

वर्कफ्रंट

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बता करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी के फिल्म ‘सर्कस’ में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा कारण जोहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी नजर आएंगे।