Home मनोरंजन फिल्मों से राजनीति में उतरने वाले रवि किशन आज मना रहे हैं...

फिल्मों से राजनीति में उतरने वाले रवि किशन आज मना रहे हैं अपना जन्मदिन, जानिए उनके बारे में

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था। वर्तमान मे वह गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं।

जाने-माने ऐक्टर और बीजेपी सांसद रवि किशन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे है। रवि किशन ने अपनें करियर की शुरूआत भोजपुरी फिल्मों से की थी और उन्हें आज भी उनकी पहली फिल्म ‘पीतांबर’ बखूबी याद है जिसके निर्देशक हिरदेश शेट्टी थे। यह फिल्म कुछ कारणों की वजह से रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसका दुख रवि को आज तक रहता है।

रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को मुंबई में हुआ था। वर्तमान मे वह गोरखपुर से बीजेपी सांसद हैं। रवि के करियर की शुरूआत भले ही भोजपुरी सिनेमा से हुई थी लेकिन उन्होंने कई सारे हिन्दी और तेलगु फिल्में भी की हैं। वहीं वह कुछ तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

फिल्में

रवि की कई सारी फिल्में दर्शकों को काफी पसंद आई तो वहीं कुछ फिल्मों को दर्शकों ने नापसंद भी किया जैसे- पीतांबर, आग का तूफान ,रानी और महारानी, आग और चिंगारी, उधार की जिंदगी, ज़ख्मी दिल, आतंक, सेना, लालची, अग्नि मोर्चा, शेयर बाजार , कोई किससे कम नहीं, कीमत, कुदरती, आया तूफ़ान,न्यायमूर्ति चौधरी, सिंदूर मांगे खून, अंश, सिंदूर की सौगादी, तेरे नामी ,काम पर आन- पुरुष, सौदा-सौदा , राजा भाई लगे रहो आदि उनकी कुछ फ्लॉप फिल्में भी रही।

टेलीविजन

रवि ने कई सारे टेलीविजन शो में भी काम किया है जैसे – (2006) बिग बॉस 1, (2009 ) राज पिछले जनम का, (2012)झलक दिखला जा 5, (2014)बॉक्स क्रिकेट लीग 1, (2016)भाभीजी घर पर हैं, (2018) अग्नीफेरा, (2020) क्राइम स्टॉप, (2022) स्वर्ण स्वर भारत।

वेब सीरीज

2018 में आई रंगबाज, 2021 की मत्स्य कांड, 2021  में ही द व्हिसल ब्लोअर आदि उनकी कुछ वेब सीरीज थीं। वहीं उनकी कुछ डबिंग फिल्में भी रही हैं जैसे 2017 में आई स्पाइडर मैन 2।

Exit mobile version