Home राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड: राजपथ पर इस बार दिखेगा तीन मंजिला राम मंदिर

गणतंत्र दिवस परेड: राजपथ पर इस बार दिखेगा तीन मंजिला राम मंदिर

नई दिल्ली। आप अभी तक अयोध्या नहीं गए हैं और राम मंदिर देखने की लालसा है, तो 26 जनवरी को आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी। अयोध्या में नहीं, बल्कि दिल्ली में। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर निकलने वाली झांकी में इस बार उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर का मॉडल दिखाया जाएगा।

यदि आप राजपथ पर भी नहीं पहुंच सकते हैं, तो केवल अपने टीवी सेट के सामने बैठे रहिए, आपको अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर का माॅडल दिखेगा। इसके प्रोजेक्ट इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है, उसी की तरह हम यह मॉडल बना रहे हैं। हम 3 मंजिल का मंदिर बना रहे हैं।

असल में, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का कुछ माह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया है। सांस्कृतिक रूप से अयोध्या महत्वपूर्ण तो है ही, माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव के केंद्र में अयोध्या का भव्य श्रीराम मंदिर होगा। भाजपा इसका पूरा श्रेय लेगी।

बता दं कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश अपना स्थापना दिवस मनाता है। इसदिन ही इस बात की भी घोषणा कर दी गई। अब देशभक्तों के साथ रामभक्त भी बेहद खुशी हैं। उनमें कौतुहल है कि कब 26 जनवरी आए और वे अपने आराध्य के मंदिर का माॅडल राजपथ पर देख पाएं।

उत्त्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “त्याग, तप, परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

 

Exit mobile version