छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को सम्मान, सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना पीड़ित को दी सहायता राशि

आमतौर पर सबकी खबर रखने वाले पत्रकार की चिंता नहीं के बराबर होती है। लेकिन कोरोना से मरे पत्रकारों की सीएम भूपेश बघेल सुध ले रहे हैं। आज 18 पत्रकारों के परिजनों को लाखों रूपये की सहायता राशि दी गई।

रायपुर। सबकी चिंता और खबर रखने वाले पत्रकारों पर जब आफत आती है, तो उसकी चिंता नहीं के बराबर की जाती है। कोरोन काल में कई पत्रकारों की जान गंवाई। उनके परिजनों के सामने संकट का पहाड़ खड़ा हो गया। छत्तीसगढ़ में जिन पत्रकारों की मौत कोरोना से हुई है, उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को यह राशि उनके परिजनों को दी।
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता वितरित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना में जान गंवाने वाले 18 पत्रकारों के परिवारों को 90 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इनमें से 11 पत्रकारों के परिजनों को आज टोकन के रूप में एक चेक वितरित किया गया। कुल 53 लोगों को आज 1 करोड़ 15 लाख रु. की आर्थिक सहायता दी जा रही है। पत्रकारों और उनके परिजनों के उपचार के लिए पहले 50,000 रु. दिए जाते थे, अब इसमें संशोधनकर 2 लाख रु. कर दिया गया है।

बता दें कि पूरे देश में हजारों पत्रकार कोरोना से प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों लोगों की जान गई है। हजारों लोगों की नौकरी चली गई है।