Home दुनिया ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर चीन के खिलाफ कड़ा...

ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का लिया संकल्प

लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में आगे चलने वाले ऋषि सुनक ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने का वादा किया है। ऋषि सुनक पर विपक्षी उम्मीदवार Liz Truss ने चीन और रूस पर नरमी बरतने का आरोप लगाया था।

अब ऋषि सुनक ने चीन को दुनिया की सुरक्षा के लिए “नंबर एक खतरा” बताया है। इस से पहले चीन के ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि ऋषि सुनक “ब्रिटेन-चीन संबंधों पर स्पष्ट और व्यावहारिक दृष्टिकोण” रखते हैं। Liz Truss ने ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट को ऋषि सुनक के खिलाफ मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा है कि अगर वो ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वो चीन के खिलाफ काफी ज्यादा सख्त रहेंगे। ऋषि सुनक ने कहा है कि, वैश्विक सुरक्षा के लिए चीन सबसे बड़ा खतरा है और उससे निपटना जरूरी है.

चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स में लिखे गये एक लेख ने इस बहस को और भी ज्यादा बढ़ा दिया, जिसमें कहा गया था, कि ‘ब्रिटेन और चीन के संबंधों को फिर से विकसित करने के लिए एक स्पष्ट और व्यावहारिक दृष्टिकोण के साथ ऋषि सुनक ही एकमात्र उम्मीदवार हैं।’

वहीं, ब्रिटिश अखबार डेली मेल, जो सीधे तौर पर बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के तौर पर लिज ट्रस की दावेदारी का समर्थन कर रहा है, उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, ‘ये एक ऐसा समर्थन है, जो कोई नहीं चाहता है।’

Exit mobile version